देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को विधानसभा में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, मेहरावना (चकराता) के विद्यार्थियों ने भेंट की। इस अवसर पर छात्रों ने विधानसभा सत्र की विभिन्न गतिविधियों को नजदीक से देखा और संसदीय प्रक्रियाओं की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री धामी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की नींव है, और राज्य सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा और संसाधन उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस शैक्षणिक दौरे से छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं को समझने का अवसर मिला। शिक्षकों ने भी इस पहल के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।