नगर निगम देहरादून के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों ने ली शपथ, मुख्यमंत्री धामी रहे उपस्थित

UTTARAKHAND NEWS


देहरादून नगर निगम में एक नई प्रशासनिक यात्रा की शुरुआत हुई जब नगर निगम देहरादून के नवनिर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल एवं पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। यह महत्वपूर्ण समारोह शुक्रवार को नगर निगम प्रांगण, देहरादून में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

शपथ ग्रहण समारोह एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश

समारोह में सौरभ थपलियाल को गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने शपथ दिलाई, जबकि सभी नवनिर्वाचित पार्षदों को महापौर सौरभ थपलियाल द्वारा शपथ ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नगर निगम प्रांगण में पौधारोपण कर स्वच्छ और सुंदर देहरादून का संदेश भी दिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में नगर निगम को शहर के विकास और स्वच्छता के लिए प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देहरादून को स्वच्छ, सुंदर और आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाना सरकार की प्राथमिकता है और नगर निगम को इसमें अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।


उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

इस अवसर पर कई प्रमुख हस्तियां भी मौजूद रहीं, जिनमें कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, विधायक खजान दास, सविता कपूर, विनोद चमोली, बृजभूषण गैरोला, दुर्गेश्वर लाल, विनय रोहेला, विश्वास डाबर, नगर निगम आयुक्त नमामि बंसल सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल थे।

देहरादून के विकास के लिए नई उम्मीदें

शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर निगम के नव-निर्वाचित महापौर सौरभ थपलियाल ने कहा कि वे शहर के विकास और स्वच्छता के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने नागरिकों को आश्वासन दिया कि नगर निगम जनसेवा को प्राथमिकता देगा और सभी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कार्य करेगा।
यह शपथ ग्रहण समारोह न केवल नगर निगम प्रशासन की नई शुरुआत थी बल्कि स्वच्छता, विकास और जनसेवा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम भी था। देहरादून के नागरिक अब नए नेतृत्व से सकारात्मक बदलावों की उम्मीद कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *