सीबीसी देहरादून ने टिहरी में आत्मनिर्भर भारत एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित प्रदर्शनी लगाई

UTTARAKHAND NEWS

टिहरी में दिनांक 10 दिसंबर, 2024 से 13 दिसंबर, 2024 तक चलाए जा रहे 38 वें राष्ट्रीय खेल क्वालीफायर और 35 वें सीनियर पुरुष एवं महिला राष्ट्रीय केनो स्प्रिट चैंपियनशिप 2024 तथा तीसरा टिहरी वॉटर स्पोर्ट्स कप 2024 टिहरी झील में आयोजित किया जा रहा है जिसमें केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के प्रादेशिक कार्यालय, देहरादून द्वारा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है यह चित्र प्रदर्शनी आत्मनिर्भर भारत एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत पर आधारित है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती रेखा आर्य, कैबिनेट खेल मंत्री, उत्तराखंड द्वारा किया गया । कार्यक्रम में अन्य गणमान्य श्री विनोद कंडारी, विधायक, देवप्रयाग श्री विक्रम सिंह नेगी, विधायक, प्रताप नगर श्री राजेश चौहान, जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी श्री मयूर दीक्षित, जिलाधिकारी, टिहरी गढ़वाल श्री आयुष अग्रवाल, एसपी पुलिस टिहरी मौजूद थे । उनके साथ ही टीएचडीसी के निदेशक श्री शैलेंद्र सिंह और खेल निदेशक श्री डी के सिंह ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की । कार्यक्रम का प्रारंभ श्रीमती रेखा आर्य, कैबिनेट खेल मंत्री उत्तराखंड द्वारा रिबन काटकर किया गया। श्री नत्थी सिंह नयाल, क्षेत्रीय प्रचार सहायक द्वारा मुख्य अतिथि को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में विभागीय संस्कृतिक पंजीकृत दल प्रवाह सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा छोलिया कार्यक्रम तथा विहान सांस्कृतिक उत्थान समिति, अल्मोड़ा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *