लगभग 34 वर्षों से बीजेपी के सक्रिय कार्यकर्ता दिनेश रावत आपने क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय रहे व क्षेत्र की जनता के सुख दुख के साथी के रूप में अपनी अहम भूमिका निभाते रहे , 2017 में भी उन्होंने खूब तैयारी की थी लेकिन हरबंस कपूर जी का सम्मान करते हुए उन्होंने अपने कदम पीछे खींच दिए लेकिन 2022 में सविता कपूर का टिकट फ़ाइनल होने पर खासे नजर हो गए , अपनी टीम व साथी कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श कर 21कैन्ट विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में ताल ठोकने की पूरी तैयारी कर दी
पढ़े दिनेश रावत की फेसबुक चिट्ठी
कैंट विधानसभा की देवतुल्य जनता व कार्यकर्ताओं की भावनाओं का आदर और सम्मान करते हुए मैंने 21-देहरादून कैन्ट विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
मेरा मन बहुत दुखी है कि मुझे संगठन से विपरीत जा कर यह फैसला लेना पड़ रहा है लेकिन यह लड़ाई परिवारवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ है। पिछले 34 वर्षों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, भाजयुमो व भाजपा में विभिन्न दायित्वों व कार्यकर्ता के रूप में कार्य किया। साथ ही उत्तराखंड आंदोलन के दौरान पूर्ण रूप से सक्रिय रहा व कई बार जेल भी गया।
पार्टी के प्रति वर्षो से त्याग, तपस्या व समर्पण से कार्य किया व क्षेत्रवासियों के हित में वर्षो से क्षेत्र की समस्याओं को उठाता रहा व समाधान करता रहा। मेरी दावेदारी सिर्फ पार्टी में वरिष्ठता के आधार पर नही थी, क्षेत्र व क्षेत्रवासियों के हित में वर्षो से किये जा रहे कार्य भी थे लेकिन पार्टी ने वर्षो की मेहनत व समर्पण का प्रतिरूप मुझे परिवारवाद के रूप में दिया।
चुनाव मैदान में परिवारवाद व भ्रष्टाचार(छात्रवृति घोटाला) के खिलाफ उतरेंगे और क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद व स्नेह प्राप्त कर चुनाव जीतेंगे।
आपका अपना दिनेश रावत
(21-देहरादून कैन्ट विधानसभा)