प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर जायेंगे। सुबह लगभग 10 बजे, प्रधानमंत्री, स्पेन के प्रधानमंत्री श्री पेड्रो सांचेज के साथ, संयुक्त रूप से टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान के निर्माण हेतु टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद, लगभग 11 बजे वह वडोदरा के लक्ष्मी विलास पैलेस जायेंगे। वडोदरा से प्रधानमंत्री अमरेली जायेंगे जहां दोपहर लगभग 2:45 बजे वह अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा दोपहर लगभग 3 बजे वह अमरेली के लाठी में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।