सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारियों के लिए क्षमता विकास कार्यक्रम

UTTARAKHAND NEWS

आज विकास भवन सभागार नई टिहरी में सहायक विकास अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारियों के क्षमता विकास को लेकर एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान अधिकारियों से ग्राम विकास योजना (जीपीडीपी), वेस्ट मैनेजमेंट, क्षेत्रों में किए जा रहे कार्यों को लेकर जानकारी ली गई। ग्राम विकास अधिकारियों को उनके कार्य/दायित्वों के तहत किए जाने वाले महत्वपूर्ण बिन्दुओं से अवगत कराया गया। ग्राम पंचायतों में ऐसे कार्य करवाने को कहा गया, जो जनहित में उपयोगी सिद्ध हो तथा जिनसे अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सकें।

कचरा प्रबन्धन को गंभीरता से लेते हुए कूड़ा निस्तारण वाहनों का रोस्टर वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से पंचायत सेक्रेटरी एवं प्रधानों को साझा करने तथा गांवों को स्वच्छ रखने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को कहा गया। ग्राम विकास अधिकारियों का कार्य सीधे जनता से जुड़ा होने के कारण अपने कार्य-दायित्वों से हटकर सामाजिक कार्यों में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने, रोस्टर वाइज प्रत्येक क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करने को कहा गया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों से उनके कार्यों को लेकर सवाल जवाब किया गया तथा उनकी समस्याओं को सुना गया।

जनपद के सर्वांगीण विकास हेतु अधिकारियों को गावों में अपनी क्षमता के अनुरूप विकासोन्मुखी व नवाचार सम्बन्धी कार्य कर ग्राम पंचायतों को सुदृढ बनाने को कहा गया, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सकें। अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में मनरेगा कन्वर्जन में किए जाने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।

इस मौके पर सीडीओ अभिषेक त्रिपाठी, डीडीओ मो. असलम, डीपीआरओ एम.एम. खान, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *