सोमवार को केदार घाटी का मौसम साफ होने के साथ ही एमआई 17 और चिनूक से एयर लिफ्ट रेस्क्यू शुरू हो गया है। इस अभियान में एमआई-17 चारधाम हेलीपैड पर यात्रियों को उतार रहा है, जबकि चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर यात्रियों को उतारेगा।
133 लोगों को सुरक्षित एयर लिफ्ट किया गया
सुबह 09 बजे तक 133 लोगों को केदारनाथ से एमआई और चिनूक एवं छोटे हेलीकॉप्टर की मदद से सुरक्षित एयर लिफ्ट कर रेस्क्यू किए जा चुके हैं। यह अभियान जारी है और अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
मौसम साफ होने से रेस्क्यू अभियान को मिली गति
केदार घाटी में मौसम साफ होने से रेस्क्यू अभियान को गति मिली है। एमआई 17 और चिनूक जैसे बड़े हेलीकॉप्टरों के साथ-साथ छोटे हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू अभियान में शामिल हैं।
रेस्क्यू अभियान जारी
रेस्क्यू अभियान जारी है और अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला जा रहा है। मौसम की स्थिति के अनुसार अभियान को आगे बढ़ाया जाएगा।