आज प्रातःकाल साढ़े सात बजे के आसपास सूचना प्राप्त हुई थी कि गौरीकुण्ड से लगभग 3 कि.मी. आगे श्री केदारनाथ धाम जाने वाले पैदल मार्ग पर स्थान चीरवासा के पास लगभग 50 मीटर के दायरे में तीन अलग-अलग स्थानों पर ऊपर पहाड़ी से मलबा पत्थर आने से राह चल रहे पैदल यात्री इसकी चपेट में आ गए हैं। सूचना पर चौकी गौरीकुण्ड पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ व प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान के दौरान 3 लोग अचेत अवस्था में व कुछ लोग घायल दशा में मिले थे। जिनको कि स्ट्रेचर की मदद से रेस्क्यू दल ने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र गौरीकुण्ड भिजवाया गया। गौरीकुण्ड में चिकित्सकों ने 03 व्यक्तियों को मृत घोषित किया गया है। इनके अतिरिक्त उस समय मलबा पत्थर आने से जद में आने वाले 05 व्यक्ति चोटिल/घायल हुए हैं।