चंपावत जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में लोगो एवं टैगलाइन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया

UTTARAKHAND NEWS

चंपावत / केन्द्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में लोगो एवं टैगलाइन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि उक्त प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रतिभागी दिनांक 15 दिसंबर से 15 जनवरी 2024 के मध्य चम्पावत को पर्यटक स्थल के रूप में प्रचार प्रसार हेतु लोगो एवं टैगलाइन तैयार कर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता हेतु प्रथम पुरस्कार 12000, द्वितीय पुरस्कार 8000 एवं तृतीय पुरस्कार 5000 रखे गए हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी चम्पावत श्री नवनीत पाण्डे द्वारा अधिक से अधिक लोगों से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किए जाने हेतु अपील की गई है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हेमंत वर्मा,उपजिलाधिकारी आकाश जोशी,जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़, पर्यटन विभाग के आर्किटेक्ट दिनेश कुमार,प्रियंका कुमारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.