टिहरी गढ़वाल / निराश्रित परित्यक्त गोवंश के प्रबन्धन के लिए कांजी हाउस गोशाला शरणालयों की स्थापना हेतु आज शुक्रवार को प्रान्तीय अनुश्रवण समिति की बैठक आहूत की गई।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी टिहरी को जनपद के चिन्हित कांजी हाउस गोशाला शरणालयों के संचालन हेतु इच्छित पंजीकृत गैर सरकारी पशु कल्याण संस्थाओं से आवेदन प्राप्त करने के निर्देश दिए गए, ताकि निराश्रित परित्यक्त गोवंश के प्रबन्धन के लिए गोशाला संचालन हेतु उन्हें आवंटन किया जा सके। सभी सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी नगरपालिका/नगर पंचायत को गोशाला निर्माण हेतु धनराशि प्राप्त होते ही टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण करने तथा निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए। साथ ही निराश्रित पशुओं हेतु पूर्व में बनाए गए टीन शेड की देखरेख करने तथा क्षेत्र में कोई भी निराश्रित पशु के घायल, बीमार या असहाय दिखाई देने पर तत्काल क्षेत्रीय पशु चिकित्सा अधिकारियों से समन्वय कर उपचार करवाने के निर्देश दिये गये।
सभी संबंधित अधिकारियों को शीतकाल के मध्येनजर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समयान्तर्गत करना सुनिश्चित कर लें। शीतकाल में कोई भी व्यक्ति ठंड में परेशान न हो, गरीब/बेसहारा/निराश्रित/असहाय लोगों को चिन्हित कर अस्थाई रैन बसेरा में रखने, ठंड से बचाव हेतु कंबल वितरण, रैन बसेरों में बेड, बिस्तर, शौचालय, बिजली, पानी, साफ-सफाई व्यवस्था, सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाना, पाला ग्रस्त सड़क मार्गों पर नियमित चूना-नमक छिड़काव आदि समस्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए।
सभी ईओ को सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित किए जाने हेतु अभियान चलाने तथा कृत कार्यवाही से एक सप्ताह में रिपोर्ट उपलब्ध कराने तथा एसडीएम को समीक्षा करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ ही जगह-जगह लगाए गए अनावश्यक होर्डिंग्स, बैनरों को हटाने, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एवं सोर्स सेग्रीगेशन करने तथा साफ-सफाई रखने को कहा गया।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद टिहरी की 06 नगरपालिकाओं में गोशाला निर्माण हेतु शहरी विकास विभाग के आय-व्ययक से तथा 03 नगरपालिकाओं में पशुपालन विभाग के आय-व्ययक से शासन से बजट प्राप्त होना है। सभी गौशालाओं को राजकीय मान्यता प्रदत्त पंजीकृत गैर सरकारी पशु कल्याण संस्थाओं के माध्यम से संचालित किया जाना है तथा इन गौशालाओं में शरणागत निराश्रित गोवंश के भरण पोषण हेतु उत्तराखण्ड पशु कल्याण बोर्ड के द्वारा भरण पोषण अनुदान दिया जाना है।
बैठक में सीडीओ मनीष कुमार, डीडीओ सुनील कुमार, सीवीओ आशुतोष जोशी, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, एएमए जिला पंचायत संजय खण्डूड़ी, ईओ टिहरी एच.एस. रोतैला उपस्थित रहे, जबकि अन्य संबंधित अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।