युवाओं को नशे एवं सामाजिक बुराइयों से दूर रहकर अपने करियर पर ध्यान देने के लिए आपसी संवाद किया गया ।
एसएसपी हरिद्वार जहां एक तरफ जनपद के बड़े गैंग लीडरों को जेल भिजवाते हुए उनकी संपत्ति जब्त करवा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कुछ समय पूर्व दो पक्षों में हुए झगड़े के कारण चर्चित हुए “बेलडा गांव” के प्रति भी संवेदनशील है।
कप्तान के दिशा निर्देशों के तहत कोतवाली रुड़की पुलिस बेलड़ा गाँव पहुंची।
जहां गाँव के नवयुवकों से उनके बेहतर भविष्य को देखते हुए विभिन्न विषयों पर संवाद किया गया। इस अवसर पर पुलिस द्वारा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सफलता के लिए अनुशासन एवं संस्कार का महत्व बताते हुए युवाओं से किसी भी प्रकार के नशा/ड्रग्स जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहते हुए अपने भविष्य को बेहतर बनाने की अपील की गई।
बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए गांव के नवयुवकों से संवाद करते हुए हरिद्वार पुलिस ने उनको प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए उचित मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर गांव से नेत्रपाल,अनिल, मनोज, कुलदीप आदि बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे।
उत्साहित युवाओं द्वारा पुलिस द्वारा आयोजित पाठशाला की सराहना करते हुए भविष्य में समय-समय पर इस प्रकार की पाठशाला आयोजित करने का आग्रह किया गया।