मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज लैंसडाउन पौड़ी क्षेत्र के महाविद्यालय पटोटिया नैनीडांडा परिसर में आयोजित कार्यक्रम में करीब ₹90 करोड़ की लागत की 15 योजनाओं का शिलान्यास तथा 02 योजनाओं का लोकार्पण एवं कई विकास योजनाओं की घोषणा की।
उन्होंने महाविद्यालय स्थित मंदिर परिसर में माथा टेका और 5 महिलाओं को महालक्ष्मी किट एवं 10 स्वयं सहायता समूह को चेक वितरित किए। उन्होंने कहा कि ताड़केश्वर महादेव की इस पावन भूमि को प्रणाम करता हूं। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कोटा पिंजोली मोटर मार्ग, खाल्यूंडांडा-अपोला सड़क और जडाऊखांद-मजेडा बैंड के डामरीकरण और पाणीसैण मोटर मार्ग के निर्माण व डामरीकरण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि नैनीडांडा मिनी स्टेडीएम का विस्तारीकरण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीडीएस जनरल रावत का निधन, देश के साथ ही उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति है। प्रदेश ने जनरल से ज्यादा एक अभिभावक को खोया है जो उत्तराखंड के विकास हेतु हमेशा आगे रहते थे। उन्होंने कहा उत्तराखंड का विकास जनरल बिपिन रावत के सपनों के अनुसार हो इस पर हम कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि
पौड़ी के प्रत्येक गांव में मूल भूत सुविधाएं पहुंचे इस पर सरकार लगातार कार्य कर रही है। ग्रामोदय से उत्तराखंड उदय की ओर बढ़ रहें हैं। समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति का विकास हो और उस तक हर योजनाओं का लाभ पहुँचे इस पर हमारी सरकार कार्य कर रही है।