अवैध चरस का कारोबार करने वालों के विरुद्द टिहरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही

UTTARAKHAND NEWS

मुख्यमन्त्री उत्तराखण्ड सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक प्रदेश को नशामुक्त उत्तराखण्ड बनाये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के क्रम में श्री नवनीत सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया है जिसमें सभी प्रभारी निरी0/थानाध्यक्षों को अवैध नशे के विरुद्द सख्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
थाना थत्यूड़ पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान डिग्री कालेज से लगभग 200 मीटर भवान की तरफ अभियुक्त (1) गौरव गर्ग पुत्र  शीशपाल निवासी- सैक्टर 12 हुड्डा कालौनी थाना चांदनीबाग जनपद पानीपत हरियाणा उम्र 30 वर्ष से 1022 ग्राम अवैध चरस व (2)  सिकन्दर पुत्र सतपाल नि0 सैक्टर 11/12 के पास कच्चा मकान थाना किला जिला पानीपत हरियाणा उम्र 32 वर्ष से 1025 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध में थाना थत्यूड़ पर मु0अ0सं0 18/2023 धारा 8/20/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणों को आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *