रक्त दान करते हुए संस्था के सदस्य |
जगतबंधु सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
देहरादून।। जगतबंधु सेवा ट्रस्ट ने विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन गैलेक्सियन इंटरनेशनल स्कूल, चंद्रबनी चौैयला, देहरादून में किया गया l शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया l Covid 19,जो की एक वैशविक महामारी के रूप में उभरकर सामने आयी है जिससे विश्व के लगभग सभी देश संक्रमण की मार झेल रहे है| इसी संक्रमण से देश की पूरी मानव जाति को सुरक्षित करने के लिए सरकार के साथ साथ कई सामाजिक संस्था भी गरीब मजदूर विधवा विकलांग असहाय लोगो की मदद के लिए आगे आ रहे है। कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण अस्पतालों में रक्त की भारी मात्रा में कमी आई है, जिसे देखते हुए, संस्था के माध्यम से उप जिला अधिकारी की अनुमति से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया रक्तदान शिविर श्री महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया l
रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाता
उत्तराखंड सचिवालय कर्मियों ने किया रक्त दान
रक्त की कमी को देखते हुए उत्तराखंड सचिवालय में कार्यरत भगवान सिंह धामी, अमित कुमार एवं अन्य सहकर्मियों ने मैक्स अस्पताल में रक्त दान किया ।
सचिवालय कर्मी रक्त दान करते हुए |
रमजान मे मुस्लिम दम्पत्ति ने रक्तदान करके शादी की सालगिरह पर दिया इंसानियत का सन्देश ।
नैशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंट्स राइट्स (NAPSR) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ खान और उनकी धर्मपत्नी कविता खान ने अपनी शादी की 13वीं सालगिरह पर रक्तदान करके न सिर्फ कोरोना के चलते ब्लड बैंक मे हो रही रक्त की कमी को पूरा करने मे अपना योगदान दिया है बल्कि समाज को इंसानियत का सन्देश भी दिया है ।
शादी की सालगिरह के अवसर पर रक्दान करते हुए मुस्लिम दम्पति |
रक्तदान शिविर में रखा गया विशेष ध्यान
संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर में सभी को प्रॉपर सैनिटाइज किया गया एवं सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया । एवं सभी युवा साथियों को निशुल्क मास्क भी वितरित किए गए ।
संस्था के अन्य सहरानीय कार्य
जगतबंधु सेवा ट्रस्ट ने संकल्प लिया है कि संस्था के माध्यम से 50000 मास्क बनाकर पुलिस चौकी, पुलिस स्टेशन, सरकारी अस्पताल, नगर निगम, सरकारी दफ्तर, बैंक, ब्लॉक एवं जरूरतमंदों के लिए वितरित किए जाएंगे l आईएसबीटी चौकी थाना पटेल नगर में प्रत्येक दिन सैकड़ों व्यक्तियों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है संस्था के माध्यम से लगातार 57 दिन से यह सेवा निशुल्क की जा रही है,
संस्था के कार्यकर्ता जो दे रहे है सेवा
सुमित कुमार, आदर्श प्रजापति, अंकित, गणेश चंद्र, अंशुल पाल, सार्थक, मयंक आदि इन माहमारी के दौरान निःशुल्क सेवायें दे रहे है ।