राज्यपाल Lt Gen Gurmit Singh ने गुरुवार को देहरादून में अमर उजाला के ‘समर्पण एवं सम्मान’ में प्रतिभाग कर चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ‘समर्पण एवं सम्मान’ समारोह का आयोजन करने के लिए अमर उजाला परिवार को बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि अमर उजाला एक लोकप्रिय और जन सरकारों से जुड़ा समाचार पत्र है, लोगों के दिलों में अमर उजाला के प्रति एक प्रेम और एक जुड़ाव का भाव है। उन्होंने कहा कि अपने पाठकों के साथ जुड़े रहना, लोक हित के मुद्दों को उठाना और सेवा कार्यों के माध्यम से अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाना अपने आप में एक बड़ी बात है। अमर उजाला की ‘समर्पण एवं सम्मान’ की यह पहल प्रेरणादायी है।
सम्मान पाने वाले चिकित्सकों को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि किसी को जीवन देना ईश्वर का कार्य है लेकिन उसकी रक्षा की जिम्मेदारी डॉक्टर्स ने अपने हाथों में ले रखी है और इसीलिए हमारे समाज में डॉक्टर्स को भगवान का रूप माना जाता है। हमारे शास्त्रों में भी डॉक्टर्स को एक ईश्वरीय अवतार ही बताया गया है, और आज यहां मैं ऐसे डॉक्टर्स को सम्मानित होते हुए देख रहा हूँ जिनकी सेवा और समर्पण के बल पर लोगों के जीवन में एक नया जीवन दान मिल रहा है। आप सभी समाज के लिए एक आईकॉन और प्रेरणा स्रोत बन गये हैं। आपके कार्यों से हजारों-लाखों लोगों के जीवन में खुशहाली और एक सुःखद परिवर्तन आ रहा है।
राज्यपाल ने कहा कि आज भारत के चिकित्सकों की ख्याति देश और विदेशों तक है। हमारे डॉक्टर्स ने अनेक कीर्तिमान बनाए हैं, बहुत सी ऐसी बीमारियां हैं जिनके निदान के लिए लोग भारत में चिकित्सा कराने के लिए आ रहे हैं या फिर विदेशों में भारत के डॉक्टर्स के द्वारा चिकित्सा करायी जा रही है। हमारे डॉक्टर्स की यह क्षमता, निपुणता, और समर्पण हमारे देश की शक्ति का और राष्ट्रभक्ति का स्मरण कराती है। भारत के डॉक्टर्स अपनी प्रतिबद्धता और कार्य कुशलता के बल पर अतुलनीय योगदान दे रहे हैं। हमारे हेल्थ वॉरियर्स की ताकत, उनकी सेवा और समर्पण की भावना को कोरोना काल में देखा है।