Good news : कौशिक होम्योपैथिक क्लीनिक का सेवा का क्रम जारी, पुलिस मुख्यालय में होम्योपैथिक दवा का निशुल्क वितरण किया , पढे पूरी खबर।।web news।।

Good News latest news उत्तराखंड के कोरोना वारियर्स

डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक अब तक 11200 होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब के निशुल्क वितरण कर चुके है ।

वैश्विक माहमारी कोरोना के चलते पिछले लॉकडॉउन के समय से अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे डॉ दम्पत्ति डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक ने सेवा क्रम को जारी रखते हुए विगत 25 मई से निशुल्क होम्योपैथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकारों , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहा है,

हाईलाइट्स

◆25 मई से दवा का निशुल्क वितरण अभियान की शुरुआत की गयी ।
◆डॉ शैलेन्द्र कौशिक ने स्टाफ को दवा के बारे में जानकारी दी।
◆11200 दवा की किट निशुल्क वितरित कर चुके है।
◆दवा का वितरण कोरोना योद्धाओं विभिन्न सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ , पुलिस कर्मियों आदि को कर रहे है।

आज शहर के वरिष्ठ समाजसेवी और जाने माने कैरियर काउंसलर डॉ मुकुल शर्मा के साथ उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय में डी.जी. लॉ एंड ऑर्डर शअशोक कुमार जी , एवं एस.पी. पुलिस मुख्यालय जया बलूनी जी को निशुल्क होम्योपथिक इम्यूनिटी बूस्टर दवा आर्सेनिक एल्ब 30 की 135 किट हमारे कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मियों पुलिस मुख्यालय स्टाफ के लिए उपलब्ध कराई ।कौशिक होम्यो क्लीनिक संचालक डॉ शैलेन्द्र कौशिक एवं डॉ प्रिया कौशिक 26 जून 2020 तक लगभग 11200 दवा की किटे निशुल्क वितरित कर चुके हैं ।

डी.जी एवं एस.पी ने प्रकट किया आभार

डी.जी. लॉ एंड ऑर्डर श्री अशोक कुमार एस.पी. पुलिस जया बलूनी और समस्त स्टाफ का इस वैश्विक महामारी में अपनी सेवाएं देने के लिए शुभकामनाए व साधुवाद दिया ।

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *