इस रक्षाबंधन आप सभी के लिए “ऐपण राखी”
उत्तराखण्ड के कुमाऊँ मंडल में प्रसिद्ध लोककला ऐपण के प्रचार प्रसार में लगी मीनाक्षी खाती ने इस रक्षाबंधन के शुभ अवसर के लिए ऐपन रखी लॉन्च की , लोककला ऐपन से सजी इन खुबसूरत राखियों की खूब चर्चा हो रही है । इन राखियों का डिजाइन ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती द्वारा किया गया है ।
लोकल टू वोकल का अच्छा उदहारण है ऐपण राखी
भारत चीन विवाद के बाद पूरे देश में लोकल टू वोकल की गूंज सुनाई दी , इसी अवसर का लाभ लोककला के प्रचार प्रसार के लिए उठाते हुए ऐपण गर्ल मिनाक्षी खाती ने ऐपन रखी लॉन्च की। इन राखियों में लॉन्चिंग एक्सक्लुसिव ऑफर भी चल रहे है ।
कैसे ऑर्डर करें ऐपण रखी
मीनाक्षी खाती ने Minakrti – The Aipan Project के माध्यम से लोककला ऐपण को मार्केट से जोड़ा है, इसी प्रोजेक्ट के माध्यम से ऐपण रखी भी लॉन्च की गई है ।अगर आप इन रखियो से सम्बंधित जानकारी लेना चाहते है या ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते है तो मीनाक्षी खाती के ऐपण प्रोजेक्ट के ऑफिशियल फ़ेसबुक पेज पर संपर्क कर सकते है।
ऑफिशियल फेसबुक पेज का लिंक –
.
©web news 2021
बहुत ही उम्दा कार्य। वोकल फॉर लोकल के लिए इससे अच्छा क्या होगा।
हमारे त्यौहार विदेशियों के लिए कमाई का जरिया मात्र हैं। लेकिन इनका यह प्रयास बहुत सुंदर है।
बहुत ही उम्दा कार्य। वोकल फॉर लोकल के लिए इससे अच्छा क्या होगा।
हमारे त्यौहार विदेशियों के लिए कमाई का जरिया मात्र हैं। लेकिन इनका यह प्रयास बहुत सुंदर है।