धाद की नई कार्यकारिणी, लोकेश नवानी अध्यक्ष वतन्मय ममगाईं महासचिव चुने गए , जाने पूरी खबर ।।web news।।

Uncategorized
Team-dhad

धाद की द्विवर्षिय आम सभा में नयी कार्यकारिणी का गठन

चुनाव अधिकारी जगमोहन सिंह रावत ने नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के बाद नई कार्यकारिणी ( 2021-23) की घोषणा की जिसमें लोकेश नवानि अध्यक्ष , तन्मय ममगाईं महासचिव  ,डी सी नौटियाल, प्रशस्त भारत नौटियाल,माधुरी रावत, सुनील भट्ट , उपाध्यक्ष, बिरेश, साकेत रावत, शांति प्रकाश जिज्ञासु, रविन्द्र नेगी संयुक्त सचिव,विनोद कुमार कोषाध्यक्ष चुने गए । 

धाद के अध्यक्ष लोकेश नवानी ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य  में कहा

धाद का वर्तमान दौर एक संक्रमण काल है। अब तक यह बिना किसी बड़े सिस्टम के सिर्फ आपसी समझ, परस्पर विश्वास, सहयोग और प्रेम पर चलने वाला संगठन है। परंतु आगे आने वाले वर्षों में इसे एक अधिक व्यापक, अधिक गहरी समझ तथा ज्यादा क्रेडिबल संगठन के रूप में खुद को ढालना होगा ताकि धाद द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान मिल सके – लोकेश नवानी , अध्यक्ष ,धाद



केंद्रीय कार्यक्रम के लिए भी पदाधिकारी का मनोनयन किया गया।

कोना कक्षा का कार्यक्रम के गणेश चंद्र उनियाल केंद्रीय संयोजक व राजीव पांथरी सचिव चुने गए ,केदारनाथ शैक्षणिक सहयोग कार्यक्रम के विजय जुयाल संयोजक व उषा शर्मा सचिव मनोनीत किए गए , हिमालयी अन्न के पक्ष की मुहिम फंची कार्यक्रम के साकेत रावत अभियान प्रभारी व किशन सिंह सयोजक मनोनित किए गए , स्मृति वन कार्यक्रम के लिए शोभा रतूडी संयोजक व इंदु भूषण सकलानी सचिव मनोनित किए गए । 

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *