आज समर्पण सोसाइटी फॉर हेल्थ रिसर्च एंड डेवलपमेंट ने CSR-ONGC के सहयोग से “स्वच्छता पखवाड़ा ‘’ के अंतर्गत लोहारवाला ,कौलागढ़ रोड में जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी I आज के जन जागरूकता अभियान में मुख्य अतिथि राज्य सभा सदस्य नरेश बंसल वर्चुअल माध्यम से जुड़े उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य की सराहना की, उन्होंने कहा CSR-ONGC व समर्पण संस्था द्वारा बिंदाल नदी किनारे वाली बस्तियों को लेकर इस अभियान की अति आवश्यकता है।
डॉ.गीता खन्ना अध्यक्षा समर्पण संस्था द्वारा बताया गया कि इस स्वच्छता पखवाडे में बिंदाल की 7 बस्तियों में यह कार्यक्रम किए जाएँगे । इस के अंतर्गत क्विज ,लघु फिल्म ,पेम्पलेट ,पोस्टर प्रदर्शनी व् विशिष्ट जनों द्वारा भाषणों के माध्यम से जन जागरूकता की जाएगी । आज के कार्यक्रम में अपने उद्भोदन में विजय राज ,अधिशासी निदेशक CSR-ONGC द्वारा बिंदाल पर बसी बस्तियों में स्वच्छता व सफाई पर आधारित इस कार्यक्रम को करने हेतु समर्पण संस्था को शुभकामनाएं दी गयी व आश्वस्त किया गया कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को किया जाता रहेगा । समर्पण संस्था ने महिलाओं व बच्चों को क्विज प्रतियोगिता पर विजयी होने पर पुरस्कार भी दिए गए ।
समर्पण संस्था की ओर से शांति प्रसाद पोखरियाल , विपिन पंवार, मानसी मिश्रा ,राजकुमारी ,रागिनी ,अशोक भट्ट आदि उपस्थित रहे ।