जिला सभागार नई टिहरी में जिला उद्योग मित्र/प्राधिकृत समिति/एकल खिड़की सुगमता की बैठक आयोजित की गई

UTTARAKHAND NEWS

जिला उद्योग मित्र/प्राधिकृत समिति/एकल खिड़की सुगमता की बैठक सोमवार को जिला सभागार नई टिहरी में आयोजित की गई।

बैठक में उत्तराखण्ड एम.एस.एम.ई. नीति-2023 के ड्राफ्ट पर हितधारकों से सुझाव प्राप्त करने के साथ ही उद्यमियों की समस्याओं, औद्योगिक क्षेत्र ढालवाला के संबंध में सिडकुल द्वारा की गई कार्यवाही तथा एकल खिड़की पोर्टल पर एक्ट के अनुसार समय सीमा में आवेदनों का निस्तारण न किए जाने पर चर्चा की गई।औद्यागिक क्षेत्र ढालवाला की क्षतिग्रस्त सड़कों के पैच मरम्मत एवं सी.सी. कार्य के संबंध में जीएम डीआईसी को लोक निर्माण विभाग, नगरपालिका मुनि की रेती और सिडकुल के अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। उद्यमियों से आगामी 29 नवम्बर को मुनिकीरेती में आयोजित इन्वेस्टर समिट में बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील की गई।

उद्यमियों एवं होटल एसोसिएशन के अधिकारियों द्वारा आगराखाल में पेयजल समस्या का समाधान, तपोवन में ट्रैफिक/पार्किंग व्यवस्था, लक्ष्मण झूला पुल पर जाने वाले रास्ते के विद्युत पोल को स्थानान्तरित करने, टिहरी झील के बोटिंग प्वांइट पर विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था का अनुरोध किया गया है। इस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने तथा विद्युत पोल को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए। सभी रेखीय विभागों के अधिकारियों को किसी भी तरह की समस्या हो, को संज्ञान में लाने को कहा गया, तक उसका समाधान किया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार ने उद्यमियों से जैविक स्थानीय उत्पादों एवं ट्राउट फिश के संबंध में जानकारी देते हुए उत्पादों का निरीक्षण/परीक्षण करते हुए किसानों के साथ एमओयू करने की अपील की गई। इसके साथ ही वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर नगरपालिका को उद्यमियों के साथ यूजर चार्जेज को बढ़ाने को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने तथा अच्छी सर्विस देने की बात कही गई। जीएम डीआईसी एच.सी. हटवाल द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम नीति-2023 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।

इस अवसर पर डीडीओ सुनील कुमार, एसीएमओ दीपा रूबाली, जिला सेवायोजन अधिकारी विनायक श्रीवास्तव, डीएचओ आर.एस. वर्मा, एलडीएम महेश कुमार, सिडकुल से यशवंत सिंह रावत, उद्यमी विपिन पयाल, विजय बिष्ट, आशीष बदोला सहित अन्य अधिकारी एवं होटल एसोसिएशन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *