टनल में रेस्क्यू कार्य गतिमान है, रेस्क्यू 5 मोर्चों पर जारी है, बीते रोज रेस्क्यू टीम द्वारा टनल के आर-पार की गई 6 इंच की लाइफसपोर्ट पाइपलाइन से श्रमिकों तक डॉक्टर्स के परामर्शानुसार सोलिड फूड पहुंचाया जा रहा है। पाइप की मदद से श्रमिकों तक एक एंडोस्कोपिक फ्लेक्सी कैमरा भी पहुंचाया गया है, जिससे अंदर श्रमिकों की तस्वीरें सामने आई हैं, सभी श्रमिक सुरक्षित हैं। श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकालने की कवायद तेजी से चल रही है।
रेस्क्यू अभियान समन्वय के नोडल अधिकारी श्री नीरज खैरवाल, जिला अधिकारी उत्तरकाशी श्री अभिषेक रुहेला, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री अर्पण यदुवंशी एवं अन्य एजेंन्सियों के आला अधिकारी व एक्सपर्ट मौके पर रेस्क्यू कार्यों में जुटे हैं।