उत्तराखंड में कोरोना वाइरस एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है, 24 घंटे के भीतर प्रदेश के सभी 13 जिलों में कोरोना वायरस के 3064 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 05 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई है। आज कोरोना के कुल 3064 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 403465 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 2985 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 356331 मरीज स्वस्थ हो चुके है।
आज शाम 6:00 बजे स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 3064 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिलेवार कोरोना पॉजिटिव केस
Almora (अल्मोड़ा)- 148
Bageshwar (बागेश्वर)-67
Chamoli (चमोली)- 169
Champawat (चंपावत) 28
Dehradun (देहरादून)-870
Haridwar (हरिद्वार)-485
Nainital (नैनीताल)- 243
Pauri Garhwal (पौड़ी गढ़वाल)- 306
Pithoragarh (पिथौरागढ़)-37
Rudraprayag (रुद्रप्रयाग)-25
Tehri Garhwal (टेहरी गढ़वाल)- 58
US Nagar (उधमसिंह नगर)- 529
Uttarkashi (उत्तरकाशी) -99