आज का कोरोना बुलेटिन
उत्तराखंड में 13 मई 2021 की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना मरीजो की संख्या हुई 271810 आज कुल 7127 नए मामले मिले, वही 184207 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से 4245 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 122 की हुई मौत
◆आज 7127 नये कोरोनाके केस आये ।
◆2352 कोरोना केस के साथ देहरादून में सबसे ज्यादा कोरोना केस आये आज।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 271810 में से 78304 एक्टिव केस है और 184207 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना का कहर जारी है ,
◆रिकवरी रेट हुआ 67.77 प्रतिशत ।
◆ आज प्रदेश में 5748 लोग ठीक हुए ।
जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस, आज की रिपोर्ट
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अल्मोड़ा में 210 ,बागेश्वर में 71, चमोली में 297, चंपावत ने 177, देहरादून में 2094 हरिद्वार में 1354, नैनीताल में 587, पौड़ी गढ़वाल में 361, पिथौरागढ़ में 156 ,रुद्रप्रयाग में 304, टिहरी गढ़वाल में 508 ,उधम सिंह नगर में 691, उत्तरकाशी में 317 आज कोरोनावायरस मरीज मिले हैं ।
Video sorce : web shop
©web news 2021