प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नवनिर्मित संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर नये संसद भवन पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अधीनम के साथ प्रधानमंत्री ने नये संसद भवन में प्रवेश किया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ मिलकर नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित किया। हवन के पश्चात सेंगोल को नये संसद भवन में स्थापित करने के बाद श्री मोदी ने पट्टिका का अनावरण कर नये संसद भवन का उद्घाटन किया। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने नये संसद भवन के निर्माण में शामिल रहे लोगों को सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ने सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया। वहीं इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75 रुपए का स्मारक सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।
