चम्पावत / बेटीबचाओ बेटी पढ़ाओ” योजनांतर्गत जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देशानुसार सोमवार को ग्राम प्रधान मंच की अधक्षता में जनपद चम्पावत के बाल विकास परियोजना चंपावत अंतर्गत ग्रोथ सेंटर मंच में 21 बालिकाओं का “बेटी जन्मोत्सव” के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान मंच ने कहा कि आज की कन्या कल देश के विकास में भागीदार सिद्ध होंगी, इसलिये हमे कन्या को सुरक्षित रखना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट ने कहा कि परिजन को यह मानना चाहिए कि उनके परिवार में जो एक नए मेहमान के रूप में आई है वह परिवार के साथ साथ देश का भी सुनहरा भविष्य होगी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान, डीपीओ राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, सीडीपीओ पुष्पा चौधरी, सुपरवाइजर मीरा जोशी तथा लगभग 40 स्थानीय महिलाओं तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।