पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चारधाम यात्रा के यातायात प्रबंधन के संबंध में बैठक की

UTTARAKHAND NEWS

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में चारधाम यात्रा के यातायात प्रबंधन के संबंध में बैठक की। बैठक में देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। पुलिस महानिदेशक ने ट्रैफिक के सुचारू संचालक में बाधक बन रहे ऋषिकेश, मुनिकीरेती और लक्ष्मणझूला क्षेत्र के बॉटलनेक को चिह्नित कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। ऋषिकेश क्षेत्र में यातायात निरीक्षक और लक्ष्मणझूला क्षेत्र में उप निरीक्षक को नियुक्त करने के साथ ही वीकेंड में सभी वाहनों की निकासी गरूड़चट्टी मार्ग से चीला मार्ग होते हुए हरिद्वार की ओर डायवर्ट किया जाएगा। बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक शुक्रवार दोपहर से ऋषिकेश आने वाले बाहरी वाहनांे को नेपाली फार्म से भानियावाला, रानीपोखरी होते हुए इंद्रमणि बडोनी चौक से पर्वतीय क्षेत्र के लिए भेजा जाएगा। हरिद्वार से ऋषिकेश व लक्ष्मणझूला की ओर वाहनों को चीला मार्ग से नहीं आने दिया जाएगा। बैठक में चारधाम यात्रा के मद्देनजर अस्थायी पार्किग स्थल चिह्नित करने के भी डीजीपी ने निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published.