पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने व होटल ढाबों में शराब पिलाने वालों के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाते हुए कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में दिनांक- 14.02.2023 को उ0नि0 मनोज कुमार मय कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान पुरानी बाजार को जाने वाले रास्ते पर करन चन्द S/O नरेश चन्द R/O जाखपंत रोड, सिरकुच थाना झूलाघाट जिला पिथौरागढ़ को 20 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । इसी क्रम में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट श्री मंगल सिंह व चौकी प्रभारी पनार श्री हरीश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 2 पृथक-पृथक मामलों में क्रमशः (1) कुशाल सिंह डोबाल पुत्र पदम सिंह निवासी नैनोली, गंगोलीहाट को अपनी दुकान में अवैध रूप से शराब परोसने पर 05 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तथा (2) प्रह्लाद सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी पोखरी खाल, बुंगली, थाना गंगोलीहाट व आनन्द सिंह पुत्र दीवान सिंह निवासी धौपाली तोक, बुंगली थाना गंगोलीहाट को ग्राम ग्राम चमडूंगरा , टिम्टा से कुल 27 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गंगोलीहाट में क्रमशः धारा 60 व 21/60 आबकारी अधिनियम के तहत अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गये ।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था भंग करने / शराब पीकर वाहन चलाने में 02 लोगों को गिरफ्तार कर 1 वाहन सीज किया गया तथा मिशन मर्यादा/ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल- 88 व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।