उधम सिंह नगर पुलिस की मुस्तैदी से पटवारी/लेखपाल परीक्षा सकुशल संपन्न

UTTARAKHAND NEWS

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर महोदय द्वारा किया परीक्षा केंद्रों का भ्रमण । जनपद उधम सिंह नगर में पटवारी/लेखपाल की लिखित परीक्षा के 47 परीक्षा केंद्रों के लिए बनाये गए थे 02 सुपर ज़ोन, 05 ज़ोन व 19 सेक्टर । परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जनपद में भारी वाहनों को प्रवेश निषेध किया गया l परीक्षा केन्द्रों पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र के साथ पृथक-2 वीडियोग्राफी कराई गई। परीक्षा के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू की गई …

उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए 03 पुलिस अधीक्षक, 07 पुलिस उपाधीक्षक, 19 निरीक्षक, 55 उपनिरीक्षक, 73 अपर उपनिरीक्षक, 30 मुख्य आरक्षी, 227 आरक्षी, 27 फायरमैन अभिसूचना, पुलिस कम्युनिकेशन, 02 कंपनी 02 पलाटून पीएसी आदि कुल 860 कर्मचारी लगाए गए l समस्त उधम सिंह नगर पुलिस / प्रशासन के सार्थक प्रयासों से जनपद उधम सिंह नगर में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई l जनपद उधम सिंह नगर में सकुशल परीक्षा संपन्न होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा समस्त पुलिस बल को बधाई दी गई तथा परीक्षा ड्यूटी में लगे पुलिस बल को गुड एंट्री (रिवार्ड)प्रदान की गई है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *