दून पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने में सम्मिलित 11 महिलाएं व 02 पुरुषों को किया गिरफ्तार

UTTARAKHAND NEWS

दून पुलिस का अपराध पर एक और वार, स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चलाने में सम्मिलित 11 महिलाएं व 02 पुरुषों सहित कुल 13 को किया गिरफ्तार ।

पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा जनपद में अनैतिक व्यापार से संबंधित अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट देहरादून को निर्देशित किया गया हैं।
निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय व पुलिस अधीक्षक नगर महोदया के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी नेहरू कॉलोनी महोदय के नेतृत्व में AHTU देहरादून टीम द्वारा लगातार क्षेत्र में अपने मुखबिर तन्त्रो के माध्यम से पता रसी – सुराग रसी की जा रही थी। कल शाम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राजपुर रोड वर्ड ट्रेंड टावर पर स्थित स्पा सेन्टरों पर संचालको द्वारा स्पा की आड़ में जिस्मफरोशी का धंधा किया जा रहा है। इस पर टीम द्वारा तत्काल थाना डालनवाला पुलिस व ह्यूमन ट्रैफिकिंग से संबंधित NGO एंपावरिंग पीपल, जिला विधिक प्राधिकरण के सदस्यो को साथ लेकर दिनांक 04/01/23 की शाम को राजपुर रोड पर स्थित स्पा Castle पर आकस्मिक दबिश दी तो स्पा के नाम पर स्पा सेन्टर के अंदर अनैतिक देह व्यापार करते पुरूष व महिलाएं पकड़ी गई तथा कई आपत्तिजनक स्थिति एवं सामग्री भी मिली। स्पा की 02 महिला संचालकों सहित कुल 11 महिलाओं और 02 पुरूष ग्राहक कुल 13 लोगो को गिरफ्तार किया गया। विस्तृत पूछताछ में अपराध में संलिप्त स्पा सेंटर के संचालक द्वारा स्पा की आड़ में पहाड़ी व बाहरी राज्यों की महिलाओं के साथ मिलकर अनैतिक देह व्यापार का धंधा कराया जा रहा था।
अभियुक्त गण के विरुद्ध थाना डालनवाला पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्तगण को आज माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *