अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखण्ड का जनपद उत्तरकाशी दौरा

UTTARAKHAND NEWS

श्री वी. मुरुगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा आज जनपद उत्तरकाशी दौरे के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं छात्र/छात्राओं से रुबरु हुये तथा नशा उन्मूलन को लेकर आमजन के सुझाव लिए गये इस दौरान उनके द्वारा Drugs Free Devbhoomi-2025 मिशन के तहत रा0इ0कॉ0 बडकोट में नशा उन्मूलन जनसहभागिता कार्यक्रम के दृष्टिगत प्रोजेक्टर स्लाइड के माध्यम से सभी को विस्तार पूर्वक नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी प्रदान कर जागरुक किया गया।
नशा उन्मूलन पर उत्तरकाशी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान “उदयन” एवं अवैध नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई किये जाने पर उत्तरकाशी पुलिस की सराहना की गई।

इसके अतिरिक्त उनके द्वारा जनपद के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ गोष्टी आयोजित कर अपराध की समीक्षा की गई एवं जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु उचित दिशा-निर्देश दिये गये, गोष्ठी में एडीजी सर् द्वारा अधिकारियों/विवेचकों को NDPS Act के प्रकरणों में विवेचना में उच्च गुणवता लाए जाने हेतु आवश्यक सुझाव एवं मार्गदर्शन किया गया।

इस दौरान श्री अर्पण यदुवंशी, एस0पी0 उत्तरकाशी, श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी सी0ओ0 बडकोट, श्री अनुज कुमार, सी0ओ0 उत्तरकाशी, श्री प्रशान्त कुमार, सी0ओ0(ऑप्स) सहित अन्य अधिकारी/कर्मगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.