मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ऊर्जा संरक्षण दिवस पर ONGC, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया और उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण एवं ओएनजीसी द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में ऊर्जा दक्ष उपकरणों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा संरक्षण पर आधारित 2023 के टेबल कैलेंडर का विमोचन करने के साथ ही ऊर्जा संरक्षण पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण के लिए सभी को सदैव प्रयास करने होंगे। ऊर्जा संरक्षण हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनना जरूरी है। राज्य सरकार इकोलॉजी एवं इकोनॉमी में सतुंलन बनाये रखने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन एवं ऊर्जा के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। राज्य की अवधारणा में पर्यटन एवं ऊर्जा आर्थिकी के मूल आधार थे, इस पर राज्य सरकार विशेष ध्यान दे रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं पर राज्य को जल्द मिले, इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध किया गया है।
इस अवसर पर सचिव ऊर्जा श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, निदेशक उरेडा श्रीमती रंजना राजगुरू, अपर सचिव ऊर्जा डॉ. अहमद इकबाल, कार्यकारी निदेशक ओएनजीसी श्री आईसाई.राम, उप महाप्रबंधक श्रीमती आरएस.नारायनी आदि उपस्थित थे।