डॉ0 अलकनन्दा अशोक, अध्यक्षा उपवा उत्तराखण्ड पुलिस वाइव्स वेलफ़ेयर एसोसिएशन के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड राज्य के प्रत्येक जनपद मे उपवा के तत्वाधान में पुलिस परिवार की महिलाओ द्वारा आत्मनिर्भरता की ओर कार्य किया जा रहा है । श्री अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के दिशा निर्देशन में उपवा नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक (ऑप्स) श्री प्रशांत कुमार द्वारा पुलिस लाइन में पुलिस परिवार की महिलाओं एवं बालिकाओ के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। महिलाओं की समस्याओं पर संज्ञान लिया गया। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड पुलिस एप्प के बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुये एप्प डाउनलोड करवाया गया तथा गौरा शक्ति पर रजिस्ट्रेशन करवाया गया, उनते द्वारा आवासीय भवनो के निरीक्षण में सर्वश्रेष्ठ साफ़ सफ़ाई और साज सज्जा प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया गया एवं पुलिस परिवार की महिलाओं को उपवा मेले के दौरान सहयोग करने हेतु उन्हें सम्मानित किया गया।
उक्त मीटिंग में प्रतिसार निरीक्षक श्री जनक सिंह पंवार, प्रभारी महिला हेल्प लाइन उपिनरीक्षक गीता एवं महिला पुलिसकर्मी उपिस्थत रहे ।