प्रधानमंत्री 17वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए कल इंडोनेशिया जाएंगे

National News

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी इंडोनेशिया के बाली में 17वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के लिए कल तीन दिन के इंडोनेशिया दौरे पर रवाना होंगे। सम्‍मेलन के दौरान जी-20 देशों के नेता सम्‍मेलन के विषय “साथ बढे़ं, सशक्‍त बनें” पर वैश्विक चिंता से जुड़े प्रमुख मुद्दों पर विस्‍तारपूर्वक विचार-विमर्श करेंगे। जी-20 शिखर सम्‍मेलन की कार्यसूची के अनुसार कुल तीन सत्र होंगे। ये सत्र खाद्य तथा ऊर्जा सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और डिजिटल परिवर्तन के बारे में होंगे।

सम्‍मेलन के समापन सत्र में इंडोनेशिया के राष्‍ट्रपति, जी-20 की अध्‍यक्षता सांकेतिक रूप से प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को सौंपेंगे। भारत औपचारिक रूप से 1 दिसम्‍बर, 2022 से जी-20 का अध्‍यक्ष बनेगा।

इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी समूह से जुड़े देशों के कुछ प्रधानमंत्रियों के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे। वे बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे और उनसे बातचीत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.