द्विपक्षीय वार्ता में भारत-अमेरिका संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा

National News Uncategorized

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि हिंद-प्रशांत क्षेत्र के बारे में, द्विपक्षीय स्तर पर और समान विचारधारा वाले देशों के साथ, भारत और अमरीका के विचार एकसमान हैं। आज तोक्यो में अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान, श्री मोदी ने कहा कि उनकी चर्चा इस सकारात्मकता को गति देगी।
दोनों नेताओं ने विभिन्‍न मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया और दोनों देशों के बीच मित्रता बढाने के तरीकों पर चर्चा की। व्यापार, निवेश, रक्षा के साथ-साथ दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क बढाने सहित भारत-अमेरिका संबंधों के कई पहलुओं पर चर्चा की गई। अपनी टिप्पणी में श्री मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका की साझेदारी सही मायने में परस्‍पर विश्वास पर आधारित है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच साझा हितों और मूल्यों ने परस्‍पर विश्वास के इस बंधन को मजबूत किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध और मजबूत आर्थिक सहयोग भारत-अमरीका भागीदारी को अनूठा बनाते हैं। उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंध भी लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन इनमें और विस्‍तार की व्‍यापक संभावनाएं हैं। श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि अमरीकी निवेश प्रोत्साहन समझौते से दोनों देशों के बीच निवेश में ठोस प्रगति होगी।
अमरीकी राष्ट्रपति ने भारत और अमरीका के बीच विकास वित्‍त निगम के समझौते पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। श्री बाइडेन ने यह भी कहा कि इस पर भी खुशी व्‍यक्‍त की कि दोनों देश भारत-अमरीका वैक्सीन कार्रवाई कार्यक्रम का नवीनीकरण कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बनीज के साथ भी द्विपक्षीय वार्ता की। ये बातचीत भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच विभिन्‍न क्षेत्रों में सहयोग प्रगाढ़ करने पर केन्द्रित रही। दोनों नेताओं ने व्‍यापार, निवेश, रक्षा विनिर्माण, हरित हाइड्रोजन सहित नवीकरणीय ऊर्जा, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, कृषि अनुसंधान, खेल और दोनों देशों के लोगों के बीच सम्‍पर्क सहित व्‍यापक रणनीतिक भागीदारी के अंतर्गत बहुस्‍तरीय सहयोग की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय रिश्‍तों में सकारात्‍मक प्रगति जारी रखने की प्रतिबद्धता व्‍यक्‍त की।
श्री मोदी जापान के प्रधानमंत्री के बीच द्विपक्षीय बातचीत जारी है। इससे पहले, आज सवेरे टोक्‍यो में क्‍वाड नेताओं का शिखर सम्‍मेलन हुआ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडेन, जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने सम्‍मेलन में भाग लिया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा कि क्वाड ने बहुत कम समय में अपना महत्‍वपूर्ण स्‍थान बना लिया है। उन्‍होंने कहा कि आज क्‍वाड का दायरा बढ चुका है। श्री मोदी ने कहा कि क्‍वाड देशों के बीच आपसी विश्‍वास और दृढ़ संकल्‍प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्‍साह प्रदान कर रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि क्‍वाड स्‍तर पर आपसी सहयोग के साथ मुक्‍त, स्‍वच्‍छंद और समावेशी हिंद प्रशांत क्षेत्र को निरंतर प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि क्‍वाड के सभी देशों का यही एकसमान लक्ष्‍य है।
श्री मोदी ने ऑस्‍ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्‍बानीज को चुनाव जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्‍होंने कहा कि शपथ लेने के 24 घंटे बाद क्‍वाड शिखर सम्‍मेलन में ऑस्‍ट्रेलियाई प्रधानमंत्री की उपस्थिति क्‍वाड मैत्री की ताकत और संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिचायक है।
सम्‍मेलन में संगठन के निर्णयों में हुई प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान भविष्‍य की रणनीति तय करने पर विचार-विमर्श हुआ। क्‍वाड नेताओं ने भविष्‍य में सहयोग के नए क्षेत्रों पर भी चर्चा की ।
श्री मोदी दो दिन की जापान यात्रा पर हैं। कल उन्‍होंने जापान के व्‍यापार प्रमुखों और भारतीय समुदाय से मुलाकात की थी। उन्‍होंने व्यापारिक संबंधों को बढ़ावा देने के लिए दोनों देशों के बीच पहले से मौजूद विभिन्न साझेदारियों का उल्‍लेख किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *