भारत-केन्या के पारंपरिक संबंधों और रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए, केन्या सैन्य अकादमी की कमांडेंट, मेजर जनरल एफजी अहमद ने 05 से 07 अक्तूूबर तक देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी का दौरा किया। उनके साथ केन्या सैन्य अकादमी का पांच सदस्यों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आईएमए आया। मेजर जनरल एफजी अहमद केन्या सशस्त्र बलों में जनरल और केन्या सैन्य अकादमी में कमांडेंट का पद धारण करने वाली पहली महिला हैं। प्रतिनिधिमंडल ने भारतीय सैन्य अकादमी में आधुनिक युद्ध की विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए जेंटलमैन कैडेट्स के प्रशिक्षण के लिए उपयोग की जा रही अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने इस तरह के प्रशिक्षण मानकों को बनाए रखने के लिए कर्मचारियों की भी सराहना की। जनरल ऑफिसर ने प्रशिक्षण और प्रशासनिक मामलों पर भारतीय सैन्य अकादमी के कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल वी.के मिश्रा के साथ बातचीत की। उन्होंने सैन्य प्रशिक्षण के विभिन्न पहलुओं को एक-दूसरे के साथ साझा किया। केन्या आर्मी जनरल ने आईएमए में कमीशन पूर्व प्रशिक्षण प्राप्त जेंटलमैन कैडेटों के साथ भी बातचीत की।