जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल के दिशा-निर्देशन में आज उप तहसील मदननेगी में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार की अध्यक्षता में तहसील दिवस आयोजित किया गया। तहसील दिवस में 28 शिकायतें दर्ज की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शेष शिकायती प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकता के आधार पर त्वरित गति से कार्यवाही करते हुए निर्धारित समयान्तर्गत निस्तारित करने के निर्देश दिये गए। तहसील दिवस मंे शिकायतें लोक निर्माण विभाग, शिक्षा, चिकित्सा, बाल विकास, पेयजल, कृषि, विद्युत, समाज कल्याण विभाग आदि विभागों से संबंधित रही।
इस मौके पर ग्राम नेल्डा धारमण्डल के कंुवर सिंह ने दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त आंगन दीवाल का मुआवजा देने, ग्राम खोला के सुरेन्द्र सिंह द्वारा दिव्यांग पेंशन दिलाने, प्रधान ग्राम पंचायत खोला धारमण्डल द्वारा ग्राम खोला अनुसूचित बस्ती में बन्द पड़ी आंगनबाड़ी को पुनः संचालित करने, ग्राम गणोली के समस्त ग्रामवासियों द्वारा गांव में बाहरी लोगों द्वारा 450 नाली भूमि क्रय कर चारों तरफ से फेंसिक करने के कारण ग्रामीणों के आने-जाने का रास्ता खुलवाने की मांग की गई। इसके साथ ही तहसील दिवस में यूनियन बैंक मदननेगी के खाताधारकों को भुगतान दिलाने, राजस्व उपनिरीक्षकों की तैनाती, आर्थिक सहायता, सड़कों पर झाड़ी कटान, मोटरमार्गो की क्षतिग्रस्त खेत, सिंचाई, फसल, पेड़ आदि का प्रतिकर दिलाने, राशन कार्ड बनाने, पेयजल आपूर्ति आदि समस्याएं दर्ज की गई।