फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के कार्यालय पर हथोड़ा, संविधान पर चोट,उफतारा ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्वव ठाकरे को भेजा पत्र ।।Web News ।।

Uncategorized

उफतारा की वर्चूअल बैठक में प्रारित प्रस्ताव के क्रम में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भेजा पत्र

उत्तराखण्ड फिल्म, टेलीविजन एण्ड रेडियो एसोसिएशन ‘उफतारा’ अभिव्यक्ति के मुददे पर फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ है और दुर्भावना से उनके साथ की गई उक्त कार्यवाही की समूचे उत्तराखण्ड प्रदेश व सम्पूर्ण हिमालय की ओर से घोर निंदा की , उफतारा ने आज वर्चूअल बैठक के जरिए यह प्रस्ताव सामूहिक सहमति के रूप में पारित किया है । साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र द्वारा याद दिलाया गया कि मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हुए आपने संविधान की रक्षा की शपथ ली है। अतः उफतारा आपसे माॅग करता है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होने के नाते अभिनेत्री कंगना रनौत के सभी अधिकारों की रक्षा करना आपका धर्म है । उम्मीद करते हैं आप अभिनेत्री कंगना रनौत के सभी अधिकारों की रक्षा करेंगे तथा उनका कार्यालय तोड़ने व उन्हें अपशब्द कहने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करेंगे ।

वर्चूअल बैठक में उपस्थित रहे

उफतारा अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी में कान्ता प्रसाद, चन्द्रवीर गायत्री, गम्भीर जयाड़ा, दीपक रावत, डा0 अमरदेव गोदियाल, बृजेश भट्ट, राजेश रावत, प्रमोद बेलवाल आदि

सवैंधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु उचित कार्यवाही करने के आशय से चिट्ठी की प्रतिलिपि भेजी गई।

●माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार ।
● महामहिम राज्यपाल महाराष्ट्र ।

● मा0 केन्द्रीय गृहमंत्री, भारत सरकार । 

उत्तराखण्ड फ़िल्म, कला, संस्कृति कर्मियों का महाराष्ट्र सरकार परफूटा गुस्सा

◆कंगना रनौत न सिर्फ एक प्रमुख फिल्म अभिनेत्री हैं बल्कि इस देश की बेटी भी हैं। अभिव्यक्ति के कारण दमन की यह कार्यवाही न सिर्फ हिटलरशाही है बल्कि संविधान में दिए गए अभिव्यक्ति के अधिकार की हत्या है – प्रदीप भण्डारी ,  अध्यक्ष, उफतारा
◆उत्तराखंड फिल्म टेलीविजन एंव रेडियो एसोसिएशन( उफतारा) महाराष्ट्र में पहाड़ की बेटी कलाकार फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के ऊपर हुई कार्यवाही की घोर निंदा करती है तथा रनौत का पूर्ण रुप से समर्थन करती है – अमर देव गोदियाल, महासचिव उफतारा
◆कंगना रनौत पहाड़ की बेटी ने पूरे बॉलीवुड में अभिनय से और निर्देशन से पहाड़ और देश का नाम रोशन किया है और हर सामाजिक मुद्दे पर बेबाक रही है। यदि zindagiदेश और समाज का उत्थान करना है तो प्रतिशोध की राजनीति को खत्म करें यह सभी राजनीतिक दलों से मेरा सविनय निवेदन है। आमची मुंबई कहने वालों मराठों का गौरवशाली इतिहास का अध्ययन पहले ढंग से करो और स्त्री के सम्मान और समाज के उत्थान के लिए मराठों व उनके बलिदान को ढंग से समझो ।जय बद्री केदार# जय छत्रपति शिवाजी महाराज # जय भारत – दीपक रावत,अभिनेता

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *