मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पुलिस लाइन रेसकोर्स, देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए प्रशासनिक भवन, क्वार्टर गार्द एवं बैरक का शिलान्यास और हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड द्वारा #CSR मद से उत्तराखण्ड पुलिस को प्रदान की गई 150 चीता मोबाइल बाइक को फ्लैग ऑफ किया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज शिलान्यास के साथ ही पुलिस विभाग द्वारा लंबे समय से की जा रही एक मांग पूरी हुई है। राज्य सरकार का यह संकल्प है कि किसी भी कार्य योजना का शिलान्यास यदि हमारी सरकार में हुआ है तो उसका लोकार्पण भी हमारी सरकार में होगा।
उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य के पूर्ण होते ही पुलिस जवानों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कार्यदायी संस्था व पुलिस विभाग से कहा कि नवीन आधुनिक भवन समस्त आधारभूत सुविधाओं से युक्त होना चाहिए। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि #Covid19 के दौरान पुलिस द्वारा किए गए कार्यों की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। वर्तमान में चल रही #CharDhamYatra में पुलिस प्रशासन की अहम भूमिका है। पुलिस पूर्ण रूप से अपना सहयोग दे रही है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन के अनुरूप उत्तराखण्ड पुलिस को स्मार्ट बनाने की ओर अग्रसर है। हम पुलिस को ज्यादा सख्त एवं संवेदनशील होने के साथ ही तकनीक युक्त, सचल, सतर्क, जवाबदेह, विश्वसनीय एवं प्रतिक्रियाशील दक्ष बनाना चाहते हैं। इस दौरान विधायक श्री विनोद चमोली, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।