जनपद टिहरी गढ़वाल में 53वां ‘‘विजय दिवस‘‘ पूर्ण श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाया गया

UTTARAKHAND NEWS

‘‘विजय दिवस‘‘ के अवसर पर शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित युद्ध स्मारक बौराडी नई टिहरी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रतिभाग कर वीर शहीद सैनिकों को पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। वीर शहीदों की वीरांगनाओ/आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर 342 फील्ड रेजिमेंट के दल नायक नायब सूबेदार वीरेंद्र कुमार पटनायक के नेतृत्व में 11 सदस्यीय जवानों द्वारा शहीद वीर सपूतों को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी देते हुए श्रद्धांजलि दी गई। 6 ग्रेडिनियर द्वारा मधुर सेना बैंड धुन का प्रदर्शन किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा स्वागत गीत, देशभक्ति गीत एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल योगेन्द्र कुमार (अ.प्रा.), पूर्व सैनिक इन्द्र सिंह नेगी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एन.के. हल्द्वानी, ईओ नगरपालिका टिहरी एच.एस. रौतेला सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा शहीदों के चित्रों पर पुष्प चक्र एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी।

इस मौके पर वीर शहीद सैनिकों को नमन करते हुए कार्यक्रम में उपस्थित शहीदों की वीरांगनाओं/आश्रितों एवं पूर्व सैनिकों का स्वागत किया गया। वीर सैनिकों एवं उनके आश्रितों हेतु कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, योजनाओं का लाभ दिए जाने तथा उनकी समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने हेतु सभी अधिकारियों को पूर्व में ही निर्देशित किया गया है। सैनिकों की मांग पर स्मारक प्रांगण में टीन शेड लगाये जाने हेतु कार्यवाही चल रही है, जिसे अगले बरसात से पहले पूर्ण कर लिया जायेगा।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा श्री राजेश नौटियाल, जिला सैनिक अधिकारी एवं पूर्व सैनिकों द्वारा भी संबोधित किया गया। कार्यक्रम में केप्टन डी.एस. बागरी, एडीआईओ सूचना भजनी भंडारी, संचालनकर्ता सुशील कोटनाला सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी/कर्मचारी, शहीदों के परिजन, पूर्व सैनिक, मीडिया प्रतिनिधि, स्कूली बच्चे एवं क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *