आज अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर श्री यमुनोत्री और श्री गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दशर्नाथ खोल दिए गए हैं। दोनों धामों के कपाट खुलने के साथ ही प्रदेश में CharDhamYatra की भी शुरुआत हो गई है। श्री गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के अवसर पर स्वयं मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी वहां उपस्थित रहे। उन्होंने यहां पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। यहां पहली पूजा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नाम से की गई। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज से चारधाम यात्रा विधिवत रूप से शुरू हो रही है, मैं सभी श्रद्धालुओं का देवभूमि उत्तराखण्ड आगमन पर स्वागत करता हूँ। सबकी यात्रा सरल व सुगम हो, ऐसी मैं मंगलकामना करता हूँ। हमारी सरकार सुगम सुरक्षित चारधाम यात्रा हेतु वचनबद्ध है। मुख्यमंत्री ने फोन के माध्यम से श्री यमुनोत्री धाम के मुख्य पुजारियों एवं वहां उपस्थित समस्त श्रद्धालुजनों को अक्षय तृतीया एवं यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के शुभ अवसर की शुभकामनाएं प्रेषित की।