उत्तराखंड की पांचवीं विधानसभा का पहला सत्र 29 मार्च से शुरु होगा। यह सत्र तीन दिन चलेगा। सरकार लगभग 21 हजार करोड़ रुपये का लेखानुदान बजट पेश कर सकती है। नए वित्तीय वर्ष में राज्य के खर्च के लिए बजट को विधानसभा से अनुमोदन मिलना आवश्यक है। कम समय देखते हुए मंत्रिमंडल ने पूर्ण बजट के स्थान पर चार माह के लिए लेखानुदान लाने का निर्णय लिया है। विधानसभा सत्र में लेखानुदान पर मुहर लगाई जाएगी। वहीं, राज्य की पांचवी विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन कल 11 बजे विधानसभा में होगा। अध्यक्ष पद के लिए कोटद्वार से भाजपा की नवनिर्वाचित विधायक ऋतु भूषण खंडूडी ने नामांकन किया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा के प्रचंड बहुमत को देखते हुए ऋतु खंडूड़ी का नया विधानसभा अध्यक्ष बनना लगभग तय हैं। वे प्रदेश की पहली महिला विधानसभा स्पीकर हो सकती हैं।
