चमोली जिलाधिकारी ने पंचकेदार श्री रुद्रनाथ जी की यात्रा तैयारियों को लेकर बैठक की, पढ़े खबर

UTTARAKHAND NEWS

चमोली जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने पंचकेदार श्री रुद्रनाथ जी की यात्रा तैयारियों को लेकर हकहकूक धारियों व संबंधित विभागों के साथ बैठक की। बैठक में यात्रा व्यवस्थाओं के सफल संचालन, सुरक्षा, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, सड़क, सफाई आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। विदित है कि इस बार भगवान रुद्रनाथ के कपाट 19 मई को खुलेंगे। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को यात्रा मार्ग के साथ-साथ लाउडस्पीकर व शराब प्रतिबन्धित के साइनबोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी को यात्रा मार्ग पर मेडिकल स्टाफ रखने तथा वांलेन्टियरों को ट्रेनिंग देने हेतु निर्देशित किया।
मंदिर के पुजारियों ने यात्रा में आ रही दिक्कतों मुख्यरूप से मन्दिर में पानी की व्यवस्था, साफ सफाई, विद्युत आदि के बारे में जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को सारी व्यवस्थाएं दुरस्त करने हेतु निर्देशित किया और बताया कि अप्रैल मध्य में अगली बैठक ली जाएगी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरूण चौधरी, प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ इन्द्र सिंह नेगी, सीएमओ एसपी कुडियाल, पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा, आपदा प्रबन्धन अधिकारी एन के जोशी, मुख्य पुजारी हरीश भटट, अरविन्द भटट सहित सभी संबधित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *