जनपद पिथौरागढ में एक मार्च शिवरात्रि के दिन पिथौरागढ़ निवासी द्वारा एक नाबालिग लड़की उम्र- 14 वर्ष के मंदिर जाने व वापस घर न आने के सम्बन्ध में थाना जाजरदेवल में अभियोग पंजीकृत किया गया था।
मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम द्वारा सभी सम्भावित स्थानों में खोजबीन कर नाबालिक को रावल गाँव क्षेत्र से बरामद कर लिया गया। पुलिस टीम द्वारा बयान दर्ज कराये गए जिस पर नाबालिग लड़की द्वारा बताया गया कि उसके साथ 04 लड़कों द्वारा दुष्कर्म किया गया तथा इस दौरान उसे अपने साथ ही रखा। नाबालिग के बयानों के आधार पर सात फरवरी को पुलिस टीम द्वारा चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
