Corona update : आज 296 कोरोना संक्रमित हुए, 990 लोग हुए ठीक,जाने जिलेवार रिपोर्ट ।।web news।।

Covid-19 Update

आज का कोरोना बुलेटिन

उत्तराखंड में 14 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 337175 आज कुल 296 नए मामले मिले, वही 320549 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 6960 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 12 की हुई मौत

◆आज 296 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 76 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 337175 में से 3908 एक्टिव केस है और 320549 ठीक हो चुके है । 
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 990 लोग ठीक हुए ।
◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.07 प्रतिशत है। 

आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना ,पॉजिटिव केस

आज देहरादून में 76, हरिद्वार में 64, पिथौरागढ़ में 07,अल्मोड़ा में 21, चंपावत में 07, बागेश्वर में 08, टिहरी गढ़वाल 01, पौड़ी में गढ़वाल में 11, चमोली में 10, उत्तरकाशी में 37, नैनीताल में 21, यूएस नगर में 24, रुद्रप्रयाग में 09 कोरोना के मामले सामने आये ।

वीडियो में देखें ,22 जून तक बढ़ा Covid कर्फ़्यू । जाने नई Guidelines

©web news 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *