उत्तराखंड में 19 जून की हेल्थ रिपोर्ट के अनुसार कोरोना की संख्या हुई 338508 आज कुल 220 नए मामले मिले, वही 322475 मरीज ठीक हुए है जबकि इस कोरोना संक्रमण से अब तक 7026 लोगो की मौत भी हुई है, आज प्रदेश में कोरोना से 05 की हुई मौत
◆आज 220 नये कोरोनाके केस आये ।
◆ आज सबसे ज्यादा देहरादून में 94 केस आए ।
◆कोरोना संक्रमितों की संख्या 338508 में से 3220 एक्टिव केस है और 322475 ठीक हो चुके है ।
◆उत्तराखंड में लगातार कोरोना संक्रमण में कमी आयी है ।
◆ आज प्रदेश में 217 लोग ठीक हुए ।
◆प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 95.26 प्रतिशत है।
आज की रिपोर्ट के अनुसार जिल्लेवार कोरोना पॉजिटिव केस
आज देहरादून 94,अल्मोडा जिले में 24, बागेश्वर जिले में 1, चमोली जिले में 1, चंपावत जिले में 3, हरिद्वार जिले में 20, नैनीताल में 17, पौड़ी जिले में 09, पिथौरागढ़ जिले में 1, रुद्रप्रयाग जिले में 07, टिहरी जिले में 21, उधमसिंह नगर में 14 और उत्तरकाशी जिले में 8 लोग कोरोना वायरस संक्रमित मिले हैं ।