जिला प्रेस क्लब चमोली ने चारधाम यात्रा 2024 के सफल संचालन के लिए एसपी सर्वेश पंवार को किया सम्मानित

UTTARAKHAND NEWS

जिला प्रेस क्लब चमोली ने चारधाम यात्रा 2024 के दौरान यातायात और यात्रा के सफल संचालन के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली, सर्वेश पंवार को सम्मानित किया है। यह सम्मान आज जिला प्रेस क्लब द्वारा “डिजिटल दौर में पत्रकारिता की चुनौतियाँ” विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में पत्रकारिता के महत्व और कानून के लाभों पर भी एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर, प्रेस क्लब के सदस्यों ने चारधाम यात्रा के दौरान पुलिस द्वारा निभाई गई सराहनीय भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि पुलिस ने देश-विदेश से आने वाले यात्रियों और पर्यटकों को जनपद में सुविधाएँ प्रदान करने और यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पुलिस की इसी कार्यकुशलता को देखते हुए जिला प्रेस क्लब चमोली ने पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार को सम्मानित करने का निर्णय लिया।

प्रेस क्लब के सदस्यों ने कहा कि पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के कुशल नेतृत्व में चमोली पुलिस ने चारधाम यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने में उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्होंने यात्रा मार्ग पर यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखा और यात्रियों को हर संभव सहायता प्रदान की। प्रेस क्लब ने पुलिस के इस समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें सम्मानित किया।

पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने सम्मान के लिए जिला प्रेस क्लब चमोली का आभार व्यक्त किया और कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा का सफल संचालन पुलिस और प्रशासन के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

इस सम्मान समारोह में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार, जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष देवेन्द्र रावत, संरक्षक क्रांति भट्ट, महिपाल गुसाई, विनोद रावत, कृष्ण कुमार सेमवाल, विनोद रावत, सुरेंद्र रावत, डॉ. दर्शन नेगी और समीर बहुगुणा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *