सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों का पालन कराये जाने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों विशेषकर शराब पीकर वाहन चलाने, ओवरलोडिंग व ओवरस्पीड के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।
बीते रविवार को यातायात पुलिस उत्तरकाशी की टीम द्वारा सिंगोटी/मातली क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान चलाते हुये यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 43 वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत चालान किये गये। वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुये शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर लोडिंग न करने, तीव्र गति में वाहन न चलाने तथा दोपहिया वाहन पर हेलमेट का अनिवार्य रुप से प्रयोग करने की सख्त हिदायत दी गयी।