विजय दिवस को भव्य रूप से मनाए जाने के आयोजन संबंधी बैठक संपन्न हुई

UTTARAKHAND NEWS

आज सोमवार को जिला सभागार, नई टिहरी में 16 दिसम्बर, विजय दिवस को भव्य रूप से आयोजित करने हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की गई।विजय दिवस पर जिला मुख्यालय में युद्व स्मारक नगर पालिका परिसर बौराड़ी में प्रातः 10 बजे कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को वीर सैनिकों, शहीदों के परिजनों एवं जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करने हेतु समय से निमंत्रण पत्र भेजने एवं बैण्ड व्यवस्था, नगरपालिका को युद्धस्मारक पर साफ-सफाई, साज-सज्जा एवं साउण्ड सिस्टम व्यवस्था, उद्यान अधिकारी को फूल मालाओं एवं सौन्दर्यीकरण की व्यवस्था, पुलिस विभाग को यातायात व्यवस्था, लोनिवि विभाग को शहीदों के परिजनों के सम्मान हेतु शॉल व्यवस्था, जल संस्थान को पेयजल व्यवस्था, एएमए जिला पंचायत को सूक्ष्म जलपान व्यवस्था तथा शिक्षा विभाग को देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने हेतु व्यवस्था करने को कहा गया।

एसडीएम को शहीदों के परिजनों को कार्यक्रम में लाने-ले जाने हेतु गाड़ी की व्यवस्था करने को कहा गया। इसके साथ ही जीएम डीआईसी को वाणिज्य/उद्योग संगठनों को विजय दिवस समारोह आयोजित करने के लिए प्रेरित करने को कहा गया।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, पीडी डीआरडीए पी.एस. चौहान, डीडीओ मो. असलम, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सी.बी. पून, एसडीएम अपूर्वा सिंह व संदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *