बूढ़ाकेदार नाथ धाम में श्री गुरु कैलापीर देवता के दर्शन कर बग्वाल-बलराज मेला महोत्सव में किया प्रतिभाग

UTTARAKHAND NEWS

आज रविवार को बूढ़ाकेदार नाथ धाम, थाती कठूड़ में हर वर्ष मंगसीर बग्वाल में मनाए जाने वाले बग्वाल-बलराज मेले में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह भी मौजूद रहे। इस पौराणिक मेले का अपना एक महत्व एवं पहचान है। इस भव्य मेले के अवसर पर क्षेत्रीय जनता को लाभान्वित करने के उद्देश्य से विभागीय स्टॉल स्थापित किए गए।

विगत माह जुलाई-अगस्त में देवीय आपदा से क्षेत्र में जनहानि, पशुहानी के साथ ही परिसंपतियों को काफी नुकसान हुआ। लोगों को आपदा क्षति से राहत पहुंचाने के भरसक प्रयास किए गए। वर्तमान में भी आपदा राहत के कार्य गतिमान हैं। जो लोग मुआवजे से वंचित रह गए हैं, उन्हें जल्दी ही लाभान्वित किया जायेगा। इसके साथ ही चारधाम यात्रा एवं शीतकालीन यात्रा के मध्य नजर क्षेत्रवासियों की मांग पर क्षेत्र को उत्तरकाशी से जोड़ने हेतु जो भी सम्भव होगा, उसे जल्द ही अमल में लाया जायेगा।

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक जी ने लोगों को मेले की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पौराणिक मेले, हमारी पहचान व धरोहर है। इनको संरक्षित करना हम सब की जिम्मेदारी है। इस ऐतिहासिक मेले से घनसाली क्षेत्र के साथ ही जनपद एवं प्रदेश को एक पहचान मिली है।

उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित गांवों में मरम्मत के कार्य लगातार जारी हैं तथा जो शेष कार्य रह गए हैं, उन पर भी तेजी से कार्य किया जा रहा है।आपदा के दौरान सरकार द्वारा लगातार इस क्षेत्र पर नजर बनाए रखी और क्षेत्र के लिए जो भी सम्भव होगा हर कदम उठाने के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मन्दिर परिसर के कार्यों के लिए की गई घोषणा की धनराशि प्राप्त हो गई है, जल्द ही कार्य शुरू किए जायेंगे । 

इस अवसर पर मेला समिति के सदस्यों तथा विभिन्न गांवों के लोगो द्वारा दिए गए मांग पत्र पर उचित कार्यवाही का आश्वसन दिया गया।

इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह नेगी, सचिव धीरेन्द्र नौटियाल, कोषाध्यक्ष प्रकाश राणा, ईई लोनिवि दिनेश नौटियाल, तहसीलदार  हरीश जोशी, महिशाशाह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय जनसमूह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *