देहरादून: उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केंद्र (यूसर्क) ने हिमालय दिवस के अवसर पर मौन पालन विषय पर साप्ताहिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य हिमालय की जैवविविधता के संरक्षण में मदद करना था।
यूसर्क की निदेशक प्रो. (डॉ.) अनीता रावत ने कहा कि हिमालय संरक्षण के लिए हमें बॉटम-अप दृष्टिकोण के साथ मिलकर काम करना होगा। उन्होंने मौन पालन प्रशिक्षण को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि हमें अपनी एग्रोइकोलॉजी को मजबूत बनाना होगा और परंपरागत ज्ञान के साथ हिमालय संरक्षण संबंधी कार्यों को आगे बढ़ाना होगा।
कार्यक्रम में खादी ग्रामोद्योग विभाग देहरादून के निदेशक डॉ. संजीव राय ने लघु उद्यम स्थापित करने के लिए भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान हिमालय दिवस के संरक्षण के लिए समस्त प्रतिभागियों द्वारा हिमालय प्रतिज्ञा लेने और फलदार वृक्षों का रोपण करने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में 75 प्रतिभागियों ने भाग लिया।